Business करना किसे पसंद नहीं है लेकिन जब Business की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में यही आता है की ऐसा कौनसा बिज़नेस किया जाए जो हमें जल्दी से सफल बना दें. बहुत से लोगों के पास इन्वेस्टमेंट भी काफी होता है लेकिन फिर भी वह एक अच्छे बिज़नेस का चुनाव नहीं कर पाते हैं. Business अनेक Category के हो सकते है और हर एक उद्यमी का बिज़नेस करने का अलग तरीका होता है. हम यहाँ पर Low and High Budget Business Ideas बताने वाले हैं
आज का हमारा यह आर्टिकल उन लोगों की काफी Help करने वाला है जो नए-नए Business Ideas Find कर रहे है. हम यहाँ करीब 10 ऐसे Business Ideas बताने वाले हो यह बिज़नेस आईडिया पढ़कर अगर कोई बिज़नेस शुरू करेगा तो उन्हें किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी. हम यहाँ प्रत्येक बिज़नेस आइडियाज पर खूब रिसर्च करके उसके बारें में पूरी जानकारी अपने यूजर तक यानि आप तक शेयर करेंगे.
कम निवेश में शुरू होने वाले बिज़नेस – Low Budget Business Ideas
यदि आपका बजट 100000 से 300000 तक है या बहुत कम है फिर भी आप बिज़नेस करना चाहते है तो आपको हम यहाँ पर सबसे पहले कम बजट के साथ Business Ideas बताने जा रहे है. हमने हमारी रिसर्च में पाया की यह 5 Business आप Low Budget में शुरू किये जा सकते है यह बिज़नेस Online बिज़नेस भी है और ऑफलाइन बिज़नेस भी तो आप अपने अनुसार किसी एक बिज़नेस का चुनाव कर सकते है –
Digital Marketing Business Idea – 1
यदि आपका बजट बहुत कम है यानी आप 100000 रूपए से बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो Digital Marketing एक ऐसा बिज़नेस है जहाँ आपको बहुत कम निवेश करना पड़ता है. यदि आपको इन्टरनेट का अच्छे से ज्ञान है, आप ऑनलाइन मार्केटिंग जानते है तो आप डिजिटल मार्केटिंग Business शुरू कर सकते है.

इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप Digital Marketing Course जरुर करें ताकि आपको डिजिटल मार्केटिंग की समझ आ पाए. करीब एक लाख रूपए से कम के निवेश में आपको डिजिटल मार्केटिंग टूल्स भी मिल जायेंगे और उसके बाद आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है.
डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस के बारें में विस्तार से पढने के लिए यह पढ़ें – Digital Marketing Business कैसे करें
Digital Marketing बिज़नेस से आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते है बशर्ते आपके पास अच्छे क्लाइंट हो और आपकी मार्केटिंग आपके क्लाइंट के हित में हो यदि आप इसमें सफल होते है तो आपकी सालाना आय 20 से 25 लाख रूपए आराम से हो सकती है.
Car Washing and Service Center Business idea 2
यदि आप 2 लाख रूपए तक निवेश कर सकते है तो यह Business Idea आपके लिए परफेक्ट है, अगर आप किसी सिटी में रहते है जहाँ टैक्सी स्टैंड है और अनेक गाड़ियाँ आपकी सिटी में है तो आप इस बिज़नेस में जल्द ही सफल हो जायेंगे. इस बिज़नेस में आपको Car Washing सिस्टम लेना होगा या बनवाना होगा उसके बाद आप आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है. आप चाहें तो कार वाशिंग बिज़नेस के साथ आप सर्विस सेंटर भी बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको किसी माहिर मेकेनिक की जरूरत होगी.
Car Washing Business के बारें में विस्तार से पढने के लिए पढ़ें – Car Washing Business कैसे शुरू करें
अगर हम बात करें इस बिज़नेस में आप कितना पैसा कमा सकते है तो मैं यकीं के साथ कह सकता हूँ की आप हर महीने 30 से 40 हजार रूपए कमाएंगे और सारा खर्चा निकालने के बाद आपके पास 25000 रूपए तक आपकी कमाई बच सकती है.
Dairy Business Ideas 3
अगर आपके पास निवेश करने के लिए 150000 रूपए है तो आपको Dairy Business करना चाहिए आप यह बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है. अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपके लिए यह बिज़नेस आईडिया काफी अच्छा साबित हो सकता है.
Dairy Business बहुत कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है. आप गाँव से दूध खरीदकर बाजार में बेच सकते है और इस सब में आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट होगा अगर आप बाजार में किसी अच्छी लोकेशन पर अपनी एक दूकान बनाते है और उसमे मिल्क प्रोडक्ट रखते है तब आपका बिज़नेस दोगुना कमाई देगा.
Dairy Business के बारें में विस्तार से पढने के लिए यह पढ़ें –
अगर मैं बात करूं Dairy Business से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो मेरे एक्सपीरिएंस से आप हर महीने 30000 रूपए कमा सकते है. यह बिज़नेस 150000 में कैसे शुरू किया जाएगा इसकी पूरी जानकारी आपको उपर दिए गये आर्टिकल में प्राप्त हो जायेगी.
Scrap Battery Business ideas 4
यदि आपके पास निवेश करने के लिए 1 लाख रूपए है तो आप इस बिज़नेस को कर सकते है Scrap Battery Business क्या है आप इस तरह समझ सकते है. आपके घर में इन्वर्टर तो होगा और करीब तीन-चार साल बाद आपको एक बेटरी बदलनी ही पड़ती है. अब हम जो पुरानी बेटरी है उसे कबाड़ में बेच देते है.
आपको क्या करना है उस कबाड़ वाली बेटरी को दुकानदारों से खरीदना है, यह आपको काफी सस्ते में मिल जायेगी. चूँकि खराब बेटरी Scrap यानि कबाड़ होती है तो आप इन बेटरी को खरीदकर इसका पुन:निर्माण करके एक अच्छी रकम में बेच सकते है. अगर आप पुन: निर्माण नहीं जानते है तो आप कबाड़ बेटरी को खरीदकर ऐसे खरीददार को बेच सकते है जो बेटरी पुन:निर्माण करता हो.
Scrap Battery Business कैसे करें यह जानने के लिए यह पढ़ें – Scrap Battery Business कैसे शुरू करें
अगर हम कमाई की बात करें तो यदि आप कबाड़ बेटरी करीब 50000 में Buy करते है तो उसे विनिर्माण करने वाले को करीब 70000 रूपए तक बेच सकते है. यह एक तरह का कबाड़ ही होता है लेकिन इसका पुन:निर्माण संभव है तो इसमें आप Business opportunity देख सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए उपर दिए गये लिंक पर जाकर जरुर पढ़ें.
Vegetable and Fruit Business Ideas – 5
यदि आपके पास निवेश करने के लिए एक लाख रूपए है तो आप Vegetable Business कर सकते है इस बिज़नेस में आपको बहुत कम निवेश करना होगा. आप अपनी सिटी में ऐसी जगह देखें जहाँ लोगों का बहुत ज्यादा आना-जाना लगा रहता है. ऐसी जगह पर आप एक सब्जी का स्टॉल लगवा सकते है.
आपको स्वंय सब्जी या फल बेचने की आवश्यकता नहीं है आप किसी ऐसे व्यक्ति को जॉब पर रख सकते है जिसे काम की जरूरत है. अगर आपको ऐसा व्यक्ति मिलता है तो आप उसे स्टॉल लगवाकर दे सकते है.
Vegetable and Fruit Business कैसे करें अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें – Vegetable and Fruit Business कैसे शुरू करें
Vegetable and Fruit Business से आप हर महीने 15000 रूपए या इससे भी अधिक कमाई कर सकते है आपका छोटा सा निवेश आपको हर महीने हजारों की कमाई करवाएगा तो आपको इस Business Idea पर गौर करना चाहिए.
बहुत ज्यादा निवेश के साथ शुरू होने वाले बिज़नेस – High Budget Business Ideas
यदि आपके पास 5 से 15 लाख रूपए तक का इन्वेस्टमेंट है तो आप इस तरह के बिज़नेस कर सकते है हम आपको 5 ऐसे बिज़नेस Ideas बताने वाले है जो आपके निवेश को एक साल में ही दोगुना प्रॉफिट के साथ लौटा देंगे. उपर हमने Low Budget Business Ideas के बारें में भी बताया है लेकिन अगर आपका Business Budget High है तो आप इन Business पर गौर कर सकते है –
Electric vehicle business idea – 1
अगर आपके पास 10 लाख रूपए निवेश के लिए है तो आप Electric Vehicle Business कर सकते है. चूँकि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत पहले से ज्यादा बढ़ गई है और इस बात में कोई दोहराय नहीं है की भविष्य में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियाँ पूरी तरह से बंद हो जायेगी. ऐसे में अगर आप अभी से Electric Vehicle Business में आ जाते है तो भविष्य में यह बिज़नेस आपको काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है.
Electric Vehicle Business कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें –
इलेक्ट्रिक व्हीकल Business से आपको हर साल 20 से 25 लाख मुनाफा हो सकता है यदि आप ऐसी सिटी में है या फिर आप फ्रेंचायजी बेस पर काम करते है तो इसमें आपको करोड़ों का मुनाफा हो सकता है. इस बिज़नेस के बारें में ज्यादा पढने के लिए आप उपर दिए गये लिंक को पढ़ सकते है.
Travel business ideas 2
यदि आपके पास निवेश करने के लिए 20 लाख रूपए है तो आप ट्रेवल बिज़नेस शुरू कर सकते है इस बिज़नेस में काफी मुनाफा है. आज हर इंसान को किसी भी समारोह या कहीं पर भी जाने के लिए कार की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप अगर 20 लाख निवेश करके 4-5 गाड़ी भी लाते है मैं आपको नकद खरीदने के लिए नहीं कह रहा हूँ. आप EMI पर 5 गाड़ी भी लेकर आते है तो आपका ट्रेवल बिज़नेस काफी तेजी से चलेगा और आप हर महीने लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं.
Travel Business कैसे शुरू करें इसकी पूरी जानकारी आप यहाँ पढ़ें –
ट्रेवल बिज़नेस आज के समय में सबसे ज्यादा मुनाफे वाला बिज़नेस है यह पहले दिन से ही कमाई शुरू करवाने वाला बिज़नेस है इसलिए इस बिज़नेस की फेल होने की आशंका बहुत कम है.
Garments Business Ideas – 3
यदि आप एक बड़ी सिटी में रहते है और आपके पास निवेश करने के लिए 20 लाख रूपए है तो आप गारमेंट्स का बिज़नेस शुरू कर सकते है. आप एक शो रूम बना सकते है जहाँ अलग-अलग वैरायटी में गारमेंट्स उपलब्ध करवा सकते है. आप चाहे तो रेडीमेड, साड़ी और एम्पोरियम सभी तरह के गारमेंट्स का शो-रूम बना सकते है.
Garments Business शुरू करने के लिए आप यह पढ़ सकते है –
गारमेंट्स बिज़नेस में कमाई बहुत अधिक है लेकिन यह सही लोकेशन पर होना बहुत जरूरी है, यदि आप इसी काम को ऑनलाइन करना चाहते है तो आप आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर पायेंगे और आप ऑनलाइन अनेक वेबसाइट पर अपना गारमेंट्स सेल करके अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है. साथ में आपका ऑफलाइन शोरूम भी चलता रहेगा.
Event Management Business Ideas – 4
यदि आपके पास 10 लाख रूपए भी निवेश के लिए है तो भी आप इस बिज़नेस को काफी अच्छे से कर सकते है. आज लोग Event Management को अपना करियर बनाने में लगे हुए है ऐसे में अगर आप ऐसी बड़ी सिटी में रहते है तो आप Event Management Business कर सकते है. इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास स्किल्स होनी चाहिए की आप किसी तरह किसी इवेंट को अच्छे से मैनेज कर पायें. बाकी पूरा पैसा इवेंट ऑर्गनाइजेशन का लगेगा आपकी सिर्फ मेहनत होगी. इसलिए आप इसमें अगर निवेश करना चाहेंगे तो आपको मार्केटिंग और लेबर हायरिंग में ही पैसा लगेगा.
Event Management Business कैसे किया जाता है इसके बारें में पढने के लिए यह पढ़ें –
इस बिज़नेस में अगर मैं कमाई की बात करूं तो आपको हर साल 10 से 15 लाख रूपए की कमाई आसानी से हो जाएगी और आपको इसमें मेहनत ज्यादा नहीं करनी पड़ेगी. लेकिन इसमें आपका जितना पैसा खर्च होगा वह सिर्फ मार्केटिंग में खर्च होगा.
Coaching center business Idea – 5
आज भारत में शिक्षा की बहुत कमी है हालाँकि आपको पढाई करवाने वाले स्कूल तो अनेक मिल जायेंगे लेकिन कोचिंग सेंटर बहुत कम मिलेंगे और आप सब जानते है सरकारी नौकरी के लिए हमें कोचिंग की कितनी जरूरत पड़ती है. यदि आपके पास अच्छे शिक्षकों की एक टीम है तो आप इस बिज़नेस में आँख बंद करके पैसा लगा सकते हो. शुरुआत में आपको करीब 10 लाख रूपए लगाने होंगे लेकिन बाद में यह पैसा आपका 10 गुना भी हो सकता है.
कोचिंग बिज़नेस कैसे किया जाता है इसके बारें में पढने के लिए यह पढ़ें –
अगर आपके पास अच्छे शिक्षक है और आप बहुत अच्छे से कोचिंग को मैनेज कर पाए तो आपको यहाँ हर महीने लाखों की कमाई होगी. इतना ही नहीं आप अगर अच्छी शिक्षा देंगे तो आपकी कोचिंग का नाम भी होगा और दूर-दूर से छात्र आपके पास पढने के लिए आने लगेंगे.
निष्कर्ष
हमने यहाँ पर Low Budget Business Idea और High Budget Business Ideas आपके साथ शेयर किये है. हमने करीब 10 ऐसे बिज़नेस के बारें में बताया है जो आप आसानी से कर सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो. आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं. अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें.