कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस की इस सीरिज में आज हम आपको Car washing Business कैसे किया जाता है एंव इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए इन सब की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे. हम यहाँ पर आपको Car Washing व्यवसाय शुरू करने से जुडी प्रत्येक जानकारी देने का प्रयास करेंगे ताकि आपको इस बिज़नेस के बारें में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त हो पाए.इससे पहले हमने 10 कम निवेश में शुरू होने वाले बिज़नेस भी बताये है आप वह भी पढ़ सकते हैं.
Car Washing Business क्या है
वैसे तो आप नाम से ही समझ गये होंगे फिर भी बताना चाहेंगे की एक ऐसी जगह जहाँ पर कार धुलाई का काम काम होता हो वह जगह Car Washing Center कहलाती है. यहाँ आपकी कार धोने के बदलने पैसा लिया जाता है. कार वाश करने वाले लोग अनेक तरह के केमिकल से कार की धुलाई करते है या यूं कहूँ की आपकी कार को चमका देते है. यदि आपका भी मन है की आप भी Car Washing Business शुरू करें तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होगा.
Car Washing Business शुरू कैसे शुरू करें
कार वाशिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको यह स्टेप फॉलो करने होंगे यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो कर लेते है तो आप आसानी से इस बिज़नेस में सफल हो जायेंगे.
- मार्किट रिसर्च
- प्रतिस्पर्धा
- निवेश
- कार वाशिंग यूनिट्स
- मार्केटिंग
Car Washing Business शुरू करने के लिए मार्किट रिसर्च किस तरह करें
Car Washing Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मार्किट रिसर्च करना बहुत जरूरी है अगर आप मार्किट रिसर्च नहीं करते है तो आप शायद ही इस बिज़नेस में सफल हो पाओ. आप किसी भी सिटी में यह बिज़नेस शुरू करने वाले है उस सिटी में पता करें की लोगों को कार वाशिंग सेंटर की आवश्यकता है भी या नहीं. वैसे तो हर जगह जरूरत है लेकिन ध्यान रखें की कहीं आप सिटी में निवेश भी कर दें और बाद में पता चले की मार्किट में गाड़ियाँ भी बहुत कम है. वैसे यह भविष्य में बहुत अच्छा मुनाफा देने वाला कार्य है लेकिन फिर भी मार्किट रिसर्च करना बहुत आवश्यक है.
Car Washing Business में प्रतिस्पर्धा कितनी है

आपको पता होना चाहिए की आप जिस शहर में निवेश करने का सोच रहे है वहां पर कितने Car Washing Center है यदि बहुत ज्यादा है तो आप समझ सकते है की कॉम्पीटिशन कितना होगा लेकिन आप कॉम्पीटिशन देखकर घबराएं नहीं ऐसे समय में आपको ऐसी लोकेशन देखनी होगी जहाँ कार इत्यादि ज्यादा आती हो अगर आप ऐसी लोकेशन पर Car Washing Business करते है तो आपका बिज़नेस काफी चलता है.
Car Washing में निवेश कितना होगा
अब बात करते है की कार वाशिंग बिज़नेस में कितना निवेश करना होगा आप अपने अनुसार निवेश कर सकते है लेकिन एक अच्छी कार वाशिंग यूनिट बनाने के लिए आपके पास निवेश के लिए करीब 2 लाख रूपए होने चाहिए. यदि इतना पैसा है तो आप आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है.
कार वाशिंग यूनिट्स कैसे बनाये
यदि आप Car Washing Business कर रहे है तो आपको एक जगह रेंट पर लेनी होगी वहां पर आपको कार वाशिंग यूनिट्स का निर्माण करना होगा जैसे पानी निकासी, कार पम्पिंग या फिर सीमेंट का स्टेंड यहाँ तक की एक यूनिट्स को बनाने के लिए आपको कार वाशिंग टूल्स की भी जरूरत पड़ेगी.
Car washing Tools कौनसे है
यदि आप Car Washing Business शुरू करने के लिए वाशिंग टूल्स की लिस्ट देखना चाहते है तो वह इस तरह है आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मार्किट से इन्हें खरीद सकते है यह टूल्स इस तरह है –
- High Pressure Washer Machine
- Vacuum Cleaner
- Hand Scrubbing Machine
- Car Polish Machine
यदि आपकी यूनिट्स में यह चीजें है यानि ऐसे टूल्स है तो आप आसानी से Car Washing Business शुरू कर लेंगे. वैसे अगर आप ऑटोमेटिक कार वाशिंग यूनिट्स बनाना चाहते है तो वह काफी महंगा होगा इसलिए आप शुरुआत में साधारण तौर पर इसे शुरू करें और बिज़नेस बढने पर आप यूनिट्स में बदलाव कर सकते है.
कार वाशिंग बिज़नस की मार्केटिंग
सिटी में आप अपनी यूनिट्स की ऐड लगवा सकते है चाहे वह अखबार में हो या फिर रोड बेनर हो ऐसा करने पर आपकी कार वाशिंग यूनिट्स की मार्केटिंग होने लगेगी. आप चाहे तो कुछ पेपर ऐड बनाकर भी लोगों को बाँट सकते है यह सबसे आसान और बहुत कम कोस्ट में होने वाली मार्केटिंग है. जो Car Washing Business में काम आती है.
Car Washing Business में प्रॉफिट कितना है और लोस के कितने चांस है
वैसे तो यह प्रॉफिट वाला बिज़नेस है और यह सालाना आपको 10 से 15 लाख रूपए तक की कमाई करवाके देने वाला बिज़नेस है. अगर बात हम लोस की करें तो हो सकता है शुरुआती महीनो में आपको लोस हो लेकिन यह भविष्य में बहुत ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस साबित होगा.
Car Washing Business में एक्स्ट्रा इनकम सोर्स क्या है
- वाशिंग सेंटर में आप कार ही नहीं अन्य व्हीकल भी वाश कर सकते है.
- अगर ज्यादा इन्वेस्टमेंट है तो आप एक मेकेनिक को हायर करें और कार सर्विस सेंटर भी बना सकते है.
- कार एस्सेरिज भी रख सकते है.
- आप होम सर्विस भी उपलब्ध करवा सकते है जैसे अगर किसी की गाड़ी घर पर है और वहीँ जाकर उसे धोना है तो भी आप एक छोटी सी टूल्स की मदद से यह काम कर सकते है.
यह भी पढ़ें Digital Marketing Business कैसे करें
निष्कर्ष
Car Washing Business के बारें में हमने यहाँ पर लगभग सभी जानकारी दी है आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.