Digital Marketing Business कैसे करें

0

हमने हमारें आर्टिकल Low and high budget Business Idea में Digital Marketing Business का जिक्र किया था. आज हम इस आर्टिकल में आपको Digital Marketing Business कैसे करें एंव इस बिज़नेस को करने के लिए हमें क्या करना होगा उसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं. जैसा की आप जानते है एक नए बिज़नेस को आगे बढाने के लिए हमें मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है जब इन्टरनेट इतना पोपुलर नहीं था तब मार्केटिंग ऑफलाइन करी जाती थी लेकिन आज के समय में ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज है.

Digital Marketing Business
Digital Marketing Business

आइये जानते है Digital Marketing Business कैसे करें एंव इससे जुड़ी अनेक ऐसी जानकारी जो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरूरी है. यहाँ हम डिजिटल मार्केटिंग की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे अगर कोई जानकारी रह भी जाती है तो समय के साथ हम बदलाव करते रहेंगे.

Digital Marketing क्या है

डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस शुरू करने से पहले हमें यह जानना होगा की असल में डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है. साधारण भाषा अगर डिजिटल मार्केटिंग की परिभाषा बताई जाए तो इस तरह है “वह मार्केटिंग जो इन्टरनेट की मदद से सर्च इंजिन की मदद से या सोशल मीडिया के माध्यम से करी जाती है उसे Digital Marketing कहा जाता है. इसे ही ऑनलाइन मार्केटिंग या इन्टरनेट मार्केटिंग भी कहा जाता है.

डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस करने के लिए जरूरी चीजें

  • कंप्यूटर
  • अच्छा इन्टरनेट
  • टीम (ऐसी टीम जो डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट हो)
  • कंपनी की वेबसाइट
  • डिजिटल मार्केटिंग का एक्सपीरिएंस
  • डिजिटल मार्केटिंग टूल्स

यदि आपके पास उपर बताई गई चीजें है तो आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस में आ सकते है.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें

Digital Marketing सीखना आज काफी आसान हो चूका है, यदि आपको इन्टरनेट की थोड़ी सी भी जानकारी है और आप इन्टरनेट पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो डिजिटल मार्केटिंग सीखने के दो तरीके जो सबसे आसान है हालाँकि डिजिटल मार्केटिंग में हमेशा सीखते रहना पड़ता है लेकिन एक बार आप इस मार्किट में आ गये तो आप आसानी से सीखना शुरू कर देंगे. तो आइये जानते है डिजिटल मार्केटिंग सीखने के दो तरीके कौनसे है –

  • ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से सीखना (Free Digital Marketing Course)
  • किसी बड़ी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का कोर्स लेकर सीखना

ऑनलाइन यूट्यूब से डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें

इन्टरनेट पर अनेक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल है जहाँ पर आपको आसान भाषा में Digital Marketing सीखाई जाती है. चैनल पर जो भी बताया जाता है वह एक कोर्स की तरह ही होता है लेकिन यह बिलकुल फ्री होता है. इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको कोई सर्टिफिकेट नहीं मिलता है.

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स Buy करके सीखना

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है. इन्टरनेट पर अनेक बड़ी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी अपने कोर्स देती है इतना ही नहीं वह कोर्स के साथ आपको काम भी उपलब्ध करवाती है. ऐसी कंपनी का कोर्स लेने के बाद जब आप पूरी तरह सीख जाते है तो एक छोटा सा ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो की एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी बनाने के लिए बहुत उपयोगी है.

डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीके

डिजिटल मार्केटिंग करने के अनेक तरीके होते है जिनमे यह तरीके सबसे ज्यादा पोपुलर है –

  • ब्लोगिंग
  • यूट्यूब चैनल
  • एफिलियेट मार्केटिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • एप्पस मार्केटिंग
  • गूगल एडवर्ड मार्केटिंग
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग

Digital Marketing Business कैसे शुरू करें

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग क्या है यह समझ गये है और अपने डिजिटल मार्केटिंग सीख ली है तो अब आप अपना Digital Marketing Business शुरू कर सकते है इसे शुरू करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –

  • ऑफिस बनाये या रेंट पर लेंवे.
  • कंपनी रजिस्टर करवाएं.
  • डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को हायर करें.
  • कंपनी का वेबसाइट बनाएं.
  • डिजिटल मार्केटिंग टूल्स खरीदें या रेंट पर लेंवे.

जब आपका डिजिटल मार्केटिंग ऑफिस सेटअप हो जाता है तो आप क्लाइंट को उनके बिज़नस के अनुसार मार्केटिंग प्रपोजल दे सकते है. अगर आपका प्रपोजल उन्हें अच्छा लगता है तो वह आपको मार्केटिंग के लिए हायर कर लेंगे और आपका Digital Marketing Business शुरू हो जाएगा.

डिजिटल मार्केटिंग बिज़नस शुरू करने में कितना निवेश लगता है

यह आपके उपर निर्भर करता है की आप इसमें कितना निवेश करते हो यदि आप किसी तरह का ऑफिस रेंट पर नहीं लेते है और घर से ही यह शुरू करते है तो यह कुछ सस्ता हो सकता है. लेकिन आपको कम से कम 100000 से 200000 रूपए निवेश के लिए रखना होगा ताकि आप अपने कंपनी में काम करने वाले लोगों को सैलरी दे पायें.

Digital Marketing करने के लिए Market Research कितना जरूरी है

डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको मार्किट रिसर्च की जरूरत नहीं है अगर आपके पास स्किल्स है और आप एक्सपर्ट है डिजिटल मार्केटिंग में तो आप दुनिया के किसी भी कोने से क्लाइंट पकड सकते है. यदि आप अपने शहर या सिटी पर डिपेंड है शुरुआती दौर में तो आपको ऐसे लोगों की एक लिस्ट बनानी होगी जो डिजिटल मार्केटिंग करवाना चाहते है. यदि आपको शुरुआत में 10-20 भी ऐसे लोग मिलते है तो आपका बिज़नेस शुरू हो जाएगा.

Digital Marketing के लिए टूल्स कहाँ मिलेंगे और कितना निवेश करना होगा

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट है और किसी कंपनी से कोर्स लेकर सीखा है तो इस सवाल का जवाब आपको पता होगा लेकिन मेरा काम है आपको पूरी जानकारी देना इसलिए मैं आपको बता दूँ की डिजिटल मार्केटिंग टूल्स आपको अनेक बड़ी डिजिटल मार्केटिंग कंपनिया ही देगी और इनमे निवेश की बात करें तो आपका प्रत्येक टूल्स पर 1000 से 10000 रूपए तक निवेश हो सकता है. इससे अच्छा यह भी है की आप इन टूल्स को रेंट पर लेलो और काम करो तो आपका निवेश बहुत कम हो जायेगा.

निष्कर्ष

हमने यहाँ आपको बताया है Digital Marketing Business कैसे शुरू किया जाता है और इस बिज़नेस को करने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए और आपको कितना निवेश करना होगा. हमने यहाँ डिजिटल मार्केटिंग से जुडी लगभग सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई है अगर कोई जानकारी आपको समझ नहीं आई है तो आप कमेंट कर सकते है हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here