भारत में अगर सबसे ज्यादा पैसा किसी धंधे में है तो वह है गारमेंट्स और अगर आप भी Garments Business शुरू करने के बारें में सोच रहे है तो आपको इस बिज़नेस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब मिल जायेंगे जिससे एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने में आपको काफी मदद मिलेगी. अगर आप भी बिज़नेस करना चाहते है और गारमेंट्स बिज़नेस में एक मुकाम हासिल करना चाहते है तो हम यहाँ पर आपको इस बिज़नेस से जुड़ी सभी जानकारियां देने की कोशिश करेंगे. हमने हमारे आर्टिकल Low Budget And High Budget Business Ideas आर्टिकल में भी Garments Business का जिक्र किया था तो यह High Budget Business Idea है आइये जानते है यह बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है –
गारमेंट्स बिज़नेस कैसे शुरू करें

Garments Business शुरू करने के लिए आपको कपड़ों के बारें में नोलेज होना आवश्यक है और आज के समय में क्या ट्रेंड चल रहा है उसपर भी निगाह होनी चाहिए. इस बिज़नेस को आप काफी अच्छे तरीके से शुरू कर सकते है. आप रेडीमेड और नॉन रेडीमेड क्लॉथ का बिज़नेस शुरू कर सकते है. आप चाहे तो डीलर के रूप में भी काम कर सकते है अगर आप 10 लाख रूपए तक का निवेश करके Garments Business शुरू करने जा रहे हो तो आप इस तरह इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है जो हमें निचे बताने वाले है.
Garments Business शुरू करने के लिए जरूरी बातें
- आप जिस क्षेत्र में काम शुरू करना चाहते है वहां कौनसे गारमेंट्स की डिमांड ज्यादा है पता करें.
- आपे क्षेत्र में कौनसी दूकान या शो-रूम है जो गारमेंट्स बिज़नेस में सफल है. उनका काम करने का तरीका देखें.
- आप क्या ऐसा कर सकते है गारमेंट्स बिज़नेस में जो आपके काम को आगे बढ़ा देगा.
- आप ऑनलाइन करना चाहते है या ऑफलाइन यह क्लियर करें.
- आपको किस तरह के गारमेंट्स में अच्छा मार्जन मिलेगा.
- आप कौनसी केटेगरी के कपड़ों में काम करना चाहते है यह भी ध्यान रखें.
- सही लोकेशन का चुनाव करें.
- गारमेंट्स बिज़नेस के बारें में समझें और उसके बाद ही इस बिज़नेस को शुरू करें.
Garments Business शुरू करने के लिए पहला कदम
अगर आप गारमेंट्स का बिज़नेस करने जा रहे है तो आपको सबसे पहले यह देखना है की आप कौनसी वेरायटी और किस तरह अपनी दूकान पर रखना चाहते है और अगर आपके पास 10 लाख रूपए निवेश के लिए है तो आप शो-रूम बनाकर कौनसी वैरायटी सेल करना चाहोगे. जब आप कपड़ों की वैरायटी चुन लो तो उसके बाद आप भारत में अनेक जगह है जहाँ पर कपड़ा मिलता है चाहे आप रेडीमेड में काम करो या फिर नॉन रेडीमेड में आपको वैरायटी जरुर देखनी पड़ेगी.
Garments Category का चुनाव करें
जब आपने निर्णय बना लिया है Garments Business का तो आप अब श्रेणी का चुनाव जरुर करें की आपको किस तरह के कपड़ों को लेकर चलना है. जैसे गारमेंट्स में अनेक केटेगरी आती है जिनमे पुरुषों,महिलाओं और बच्चों के कपड़े होते है आप कौनसी केटेगरी को चुनते है.

अपने क्षेत्र की मार्किट के अनुसार किसी एक श्रेणी का चुनाव करें आप फीमेल गारमेंट्स का चुनाव कर सकते है चूँकि महिलाओं के कपड़ों में अनेक डिजाइंस आते है और बेचना भी आसान होता है.
Garments Business के लिए लोकेशन का चुनाव
Garments Business में Location का बहुत फर्क पड़ता है, अगर आपकी दूकान/शो-रूम एक अच्छी लोकेशन पर है तो आपके माल की बिक्री होने के चांस बहुत ज्यादा है और आपको मार्केटिन के लिए ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अन्यथा आपको मार्केटिंग में काफी पैसा लगाना पड़ेगा.
सही जगह का चुनाव करने के बाद शॉप को डेकोरेट करना होगा और ऐसी लाइटिंग रखनी होगी जिससे कपड़ों में चमक नजर आये. आप मानो या ना मानो लाइटिंग का बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है.
फैशन पर नजर रखें
अगर आप इस बिज़नेस में उतरना चाहते है तो आपको फैशन और ट्रेंड को फॉलो करना होगा आज लोग किस तरह के फैशन वाले कपड़े पहनना चाहते है यह देखना होगा इतना ही नहीं आपको उस तरह के ट्रेंडी कपडे लाने भी होंगे. हालाँकि यह ट्रेंडी कपडे बहुत तेजी से बिक जाते है इसलिए आपको लोस के चांस नहीं है.
Garments Business के लिए लाइसेंस की जरूरत है
गारमेंट्स बिज़नेस में आज GST लागू कर दिया गया है इसलिए GST नंबर लेना होगा इसके आलावा किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं चाहिए होता है. इसलिए आपको अपनी दूकान या बिज़नेस रजिस्टर करने की आवश्यकता नहीं है.
गारमेंट्स बिज़नेस का प्रचार-प्रसार कैसे करें
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से प्रचार कर सकते है आप टार्गेटेड ऑडियंस को अपने विज्ञापन दिखा सकते है और ग्राहक से संपर्क कर सकते है या अपनी दूकान का पता उन तक पहुंचा सकते है. ऑफलाइन बैनर विज्ञापन का तरीका आज जग जाहिर है तो आप इस तरह ऑफलाइन भी अपनी शॉप का प्रचार कर सकते है.
Garments Business को ऑनलाइन कैसे लेजायें
यदि आपने गारमेंट्स बिज़नेस शुरू कर लिया है या शुरू करने जा रहे है तो इस बिज़नेस का एक फायदा यह भी है की आप इसे Online भी लेजा सकते हो. आप चाहो तो अपना खुदका वेबसाइट पोर्टल बनाकर वहां पर भी प्रोडक्ट बेच सकते हो यदि आप यह भी नहीं चाहते है तो आपको Amazon, Flipkart और मिशो जैसी एप्लीकेशन पर भी स्थान मिल जायेगा. आप वहां पर भी अपने Garments बेच सकते हो.
Garments Business Online लेजाने के फायदे
Garments ऐसी केटेगरी है जो हर जगह खरीदी जाती है इस बिज़नेस में कभी नुकसान नहीं होता है ऑनलाइन गारमेंट्स सबसे ज्यादा खरीदे जाते है इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो और उसके बारें में पूरी Amazon जैसे प्लेटफोर्म पर डालनी होगी और उसके बाद आपके प्रोडक्ट अपने आप बिकने शुरू हो जायेंगे.
यह भी पढ़ें:Electric Vehicle Business कैसे शुरू करें
चूँकि अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और मिशो जैसी अनेक वेबसाइट सामान बेचने की आजादी देती है तो वह आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी करती है यह आपके लिए सबसे अच्छी उपलब्धि होगी की आपको अब प्रोडक्ट बेचने के लिए मार्केटिंग खुद नहीं करनी होगी. आपको आसानी से ऑर्डर मिल जायेंगे और आपको बस उन्हें पैक करना है और डिलीवर करना है.
निष्कर्ष
आपको यह जानकारी कैसी लगी और Garments Business के बारें में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं. इस बिज़नेस से जुड़ा कोई सवाल है तो आप यहाँ लिख सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे.