हमारे High Budget and Low Budget Business Ideas आर्टिकल में हमने Scrap Battery Business Idea के बारें में जिक्र किया था. लेकिन आज हम आपको Battery Recycling Business कैसे किया जाता है और आप Scrap Battery से अपना करोड़ों रुपयों का बिज़नेस कैसे बना सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं.
यदि आप Scrap Battery को Recycling करने का Business करना चाहते है तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है. यहाँ हम इस बिज़नेस में कितना निवेश करना होगा और इस बिज़नेस को कैसे Grow किया जाएगा इन सब बातों को विस्तार से बताने वाले हैं. तो आइये जानते है Battery Recycling Business के बारें में –
Scrap Battery Business या Battery Recycling Business क्या है
Scrap से आप समझ गये होंगे की हम कबाड़ की बात कर रहे है लेकिन हम यहाँ Battery के कबाड़ की बात कर रहे है. बैटरी का कबाड़ हमें करोड़ों रुपयों का मुनाफा दिला सकता है लेकिन इसके लिए हमें मेहनत भी करनी पड़ेगी. दो तरह की बैटरी होती है एक Rechargeable और दूसरी Non Rechargeable लेकिन दोनों ही बैटरी का एक निश्चित समय होता है उस समय वह बैटरी खत्म हो जाती है.
जो Batteries खराब हो गई है या उनकी समय सीमा समाप्त हो गई है ऐसी बैटरी को इक्कठा करने के बिज़नेस को ही Scrap Battery Business कहा जाता है. इसे आप Battery Recycling Business में Convert कर सकते हैं.
Scrap Battery Business कैसे शुरू करें
यदि आप कबाड़ बैटरी खरीदने का काम करते है तो आपको इसमें मार्किट रिसर्च करने की जरूरत नहीं है, बस आपको उन लोगों से संपर्क करना है जिनके पास कबाड़ बैटरी बहुत ज्यादा आती हो उनसे आप एक फिक्स अमाउंट में वह खरीद पायें तो आपका यह कबाड़ बैटरी बिज़नेस शुरू हो जाएगा. Scrap Battery Business शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 2 लाख रूपए होने चाहिए ताकि आपने जहाँ से भी कबाड़ खरीदा है उन्हें माल बेचने से पहले पैसा देना पड़ता है.
वहीँ अगर आप Battery Recycling का Business करना चाहते है तो यहाँ पर आपका इन्वेस्टमेंट काफी बढ़ जाएगा आपके पास करीब 5 लाख रूपए होने चाहिए. अगर आप निवेश के लिए 5 लाख रूपए लेकर चलते है तो बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं Battery Recycling Business करके.
Scrap Battery कहाँ पर बेचीं जा सकती है
Battery Scrap खरीदने के लिए अनेक लोग बड़े शहरों में आते है ऐसे में इन्हें बेचना काफी आसान है लेकिन अगर आप बैटरी स्क्रैप का काम करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी बैटरी रीसाइक्लिंग सेण्टर देखना होगा अगर कोई सेंटर है तो आप आसानी से वहां बैटरी कबाड़ बेचा जा सकता है. इसके अलावा आप Middle seller के रूप में भी काम कर सकते हैं आप कबाड़ इकट्ठा करके अपने स्टॉक सेण्टर से ही सीधे उठवा सकते है.
Battery Recycling Business का प्रोसेस क्या है
Scrap Battery का बिज़नेस जब आपने शुरू कर लिया हो तो आप इस काम को कर सकते है Battery Recycling में आप खराब बैटरी को फिर से विनिर्माण कर सकते है. यानि उन्ही बैटरी को एक नया रूप दे सकते है और मार्किट में उसी रेट में बेच सकते है जिसमे नई बैटरी बेचीं जाती है. यह बहुत ही अच्छा बिज़नेस है लेकिन इसके लिए आपको Recycling Units और कुछ एक्सपर्ट्स इलेक्ट्रिक इंजीनियर की भी जरूरत पड़ेगी.
स्क्रैप बैटरी बिज़नेस करने के लिए कोई लायसेंस की जरूरत है
यदि आप शुरुआती दौर में है यानि आपने अभी-अभी Scrap Battery Business या Battery Recycling Business शुरू किया है तो आपको लायसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी चूँकि आप 6 महीने तक एक ट्रायल के रूप में काम कर सकते है. लेकिन 6 महीने के बाद आपको लायसेंस लेना होगा अगर आप अचानक से बहुत ज्यादा स्टॉक लेते है तो भी आपको लायसेंस की जरूरत होगी.
Scrap Battery बिजनेस की शुरू करने के लिए जरूरी बातें
यदि आप Battery Scrap Business करने का मन बनाये हुए हो तो आपको इन बातों का ध्यान जरुर रखना होगा अन्यथा आप इस बिज़नेस में फेल हो सकते है या फिर सफल होने में ज्यादा समय लग सकता है. यह कुछ जरूरी बातें है जो आपके ध्यान में होनी चाहिए अन्यथा आँख बंद करके निवेश कर देना मुर्खता हो सकती है –
- आपको बैटरी के बारें में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए.
- आपके पास कबाड़ बैटरी बेचने वाले लोग होने चाहिए.
- ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ पर आप कबाड़ बैटरी का स्टॉक रख पायें.
- आपके पास निवेश करने के लिए 2 लाख तक रूपए होने चाहिए.
- आपके पास अच्छे दाम में कबाड़ बैटरी खरीदने वाला Buyer होना चाहिए.
- आप बिज़नेस के लिए जिस लोकेशन का चुनाव कर रहे है वह कितनी सही है, वहां तक परिवहन की सही सुविधा है या नहीं. यहाँ तक की आप इस बात भी ख्याल रखें की आपके पास कबाड़ उपलब्ध करवाने वाला सबसे बड़ा स्रोत कितनी दूर है. इन सब चीजों का ख्याल रखके ही इस काम को शुरू करें.
Scrap Battery Business में प्रॉफिट कितना है
यह 40 प्रतिशत मार्जन वाला बिज़नेस है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप जितने रूपए में कबाड़ खरीद रहे है यदि आप 85 रूपए 1kg कबाड़ के सौधे पर भी Scrap Battery खरीद रहे है तो आप इसे आराम से 120 से 135 रूपए के हिसाब से आगे बेच सकते है तो आप जितना कबाड़ खरीदेंगे उतना ही आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा.
Scrap Battery Business में नुकसान क्या है
- यदि आपके पास स्टॉक रखने के लिए जगह नहीं है तो आपको माल सस्ते में बेचना पड़ सकता है और नुकसान हो सकता है.
- बैटरी में अनेक केमिकल्स होते है तो इन्हें शहर या ऐसी जगहों से दूर स्टॉक में रखना पड़ता है जहाँ पर अन्य नुकसान होने के चांस कम हो.
- अगर कबाड़ खरीदने वाला आपके शहर या सिटी से ज्यादा दूर है तो आपको बैटरी स्क्रैप पहुँचाने में ज्यादा खर्चा उठाना पड़ सकता है. इसी वजह से आपको नुकसान हो सकता है.
Battery Scrap बिज़नेस का विस्तार कैसे करें
यदि आपने Scrap Battery Business शुरू करने का मन बना लिया है या शुरू कर लिया है तो इसका विस्तार करने के लिए आपको अलग-अलग शहरों को जोड़ना होगा यानि आपको एक चैन बनानी होगी/नेटवर्क बनाना होगा ताकि हर एक शहर से आप कबाड़ खरीद पायें और उसे अच्छे मुनाफे के साथ सेल कर पायें. आपको जानकर हैरानी होगी की अब आप ऑनलाइन भी बैटरी स्क्रैप सेल कर सकते है या खरीद सकते है तो आपके बिज़नेस का विस्तार करना काफी आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Car Washing Business कैसे शुरू करें
निष्कर्ष
हमने यहाँ पर Battery Scrap Business कैसे शुरू करें और Battery Recycling Business कैसे होता है के बारें में जानकारी दी है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आप यह बिज़नेस करने वाले है और आपका कोई सवाल है तो आप मुझें यहाँ लिखकर बता सकते है मैं बहुत जल्द आपके सवाल का जवाब दूंगा.