अगर आप Travel Business करना चाहते है और इस बिज़नस से जुड़ी जानकारियां पढना चाहते है तो आप सही जगह आये है आज हम हमारे इस आर्टिकल में ट्रेवल बिज़नस से जुड़ी सभी जानकारियां देने वाले है. पिछले आर्टिकल Low Budget and High Budget Business Ideas में हमने Travel Business की बात करी थी और आज हम यहाँ पर इस बिज़नस को कैसे शुरू किया जायेगा के बारें में बताने वाले है तो आइये जानते है ट्रेवल बिज़नेस कैसे शुरू किया जाता है –
ट्रेवल बिज़नस क्या है
Travel Business यानि Travel Agency बनाना है जब कोई व्यक्ति घुमने का प्लान बनाता है तो वहां तक जहाँ वह घुमने जाना चाहता है वहां की सब जानकारी लेना चाहता है और कोई ऐसा गाइड चाहता है जो उसे वहां तक सही से पहुंचाए और अच्छे से वहां की सैर करवाए. इसके लिए वह व्यक्ति किसी ट्रेवल एजेंट्स या फिर एजेंसी से बात करता है.

ट्रवेल बिज़नस में ऐसा ही होता है लेकिन इस बिज़नस में आप अनेक तरह के बदलाव करके एक अच्छी कमाई करने वाला कार्य शुरू कर सकते है. आइये जानते है ट्रेवल एजेंसी के बारें में पूरी जानकरी.
Travel Agency कैसे बनाये
यदि आप अपने देश तक सीमित है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इस काम को घर से ही शुरू कर सकते है. आप किसी भी बड़ी ट्रेवेल एजेंसी की फ्रेंचायजी लेकर उनके एजेंट के रूप में काम कर सकते है. इससे आपको ज्यादा निवेश नहीं करना होगा अगर आप ज्यादा निवेश कर सकते है तो आप अपना खुदका ऑफिस भी बना सकते है. Travel Business के लिए जरूरी नहीं है की आपके पास वाहन हो आप रेंट पर लेकर भी काम कर सकते है.
Travel Business में कितना निवेश करना होगा
Travel Business या एजेंसी आप मात्र 10 लाख रूपए में शुरू कर सकते है आपको यह जानकर हैरानी होगी की शुरुआत में आपको सिर्फ पच्चास हजार ही निवेश करने होंगे चूँकि भारत में अनेक ट्रेवल एजेंसी है तो उनसे आप फ्रेंचायजी लेकर उनके प्रोडक्ट (टूरिज्म प्लान) बेच सकते है और इसमें आपको कमिशन मिलेगा.
लेकिन अगर आप एक सफल ट्रेवल एजेंसी की और बढ़ रहे है तो आपको निवेश के लिए 10 लाख रूपए रखने होंगे ताकि किसी भी तरह की प्रॉब्लम ना हो.
ट्रेवल एजेंसी का काम क्या है
Travel Business को आप इस तरह समझ सकते है जैसे किसी पर्यटक को घुमने के लिए एक अच्छा प्लान चाहिए होता है वह इसलिए वह ट्रेवल एजेंसी से संपर्क करता है. ऐसे में अगर आपकी ट्रेवल एजेंसी है तो आपको पिक करना है और पर्यटक स्थल तक लेजाना है इसके लिए आप बस ट्रेन या जैसे भी उसकी टिकेट कर सकते है.
आगे उसके लिए होटल बुक करना होगा और एक गाइड भी रखना होगा ताकि उन्हें अच्छे से उस जगह के बारें में पता चल पाए. बस इतना ही काम करना होता है और आपको एक अच्छा मुनाफा मिल जाता है.
ट्रेवल एजेंसी की भारत में कितनी डिमांड है
देखिये लोग घूमना पसंद करते है और कुछ लोग घुमने का मन तो बनाते है लेकिन जगहों की सही जानकारी नहीं होने के कारण घुमने नहीं जाते है तो ऐसे लोगों को घुमाना ही ट्रेवल एजेंसी का काम है. भारत में आज इसकी बहुत मांग है और आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है.
Travel Business को ऑनलाइन कैसे करें
बहुत सारे लोग है दुनिया में जो घूमना चाहते है ऐसे में आप ऑनलाइन एक इवेंट बनाकर उसकी मदद से घूमना पसंद करने वाले लोगों को घुमने में मदद कर सकते है उनतक अपनी ऐड को पहुंचकर उन्हें अपने ट्रेवल बिज़नस के बारें में बता सकते है.

यह काफी आसान है चूँकि आपने अनेक ट्रेवल एजेंसी फ्रेंचायजी ले रखी है तो आपको फिजिकली उनकी किसी तरह से मदद नहीं करनी है बस घूमना पसंद करने वाले लोगों को प्लान बताना है और जब वह बुक करें तो उसे रेफेर करना है ट्रेवल एजेंसी को इसके बदले आपको अच्छा मुनाफा हो जाएगा.
Travel Business को ऑफलाइन कैसे करें
अगर आपके पास किसी कंपनी की फ्रेंचाजी है तो आप उनके इवेंट प्रोडक्ट सेल कर सकते है इसके अलावा अगर आपके पास खुदकी गाड़ियाँ है तो आप उनकी मदद से अनेक लोगों को पर्यटन के लिए लेजा सकते है. अगर आप बहुत ही अच्छा और प्रॉफिट वाला बिज़नस चाहते है तो आपको अपनी खुदकी गाड़ियाँ लेनी चाहिए और ट्रेवल्स का काम करना चाहिए. इससे आप शादी-ब्याह से लेकर हर एक मौके पर अपनी गाड़ी भेज सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
ऑफलाइन करने के लिए आपको एक ऑफिस बनाना होगा और आपके पास टिकेट बुकिंग से लेकर होटल बुकिंग सब की जानकारी होनी चाहिए. आप चाहे तो एयर टिकेट बुक करने से लेकर पासपोर्ट बनाने का काम भी इसमें ऐड कर सकते है.
नुकसान के कितने चांस है इस बिज़नस में
Travel Business में नुकसान के बहुत कम चांस है चूँकि यह हाई प्रॉफिट वाला बिज़नस और इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत धीरे-धीरे होता है तो यह बिज़नस आपके लिए सही साबित होगा. लेकिन अगर आप खुदके वाहन जैसे कार और बस रखते है तो उसमे आपको अगर काम नहीं चलता है तो उन गाड़ियों को वापस बेचने में होने वाला नुकसान और बर्बाद हुआ समय ही शामिल है और कुलमिलाकर अगर आप 10 लाख निवेश करते है तो ज्यादा से ज्यादा आपको दो लाख रूपए का नुकसान हो सकता है इससे ज्यादा नहीं नुकसान नहीं होगा.
मार्केटिंग कैसे करें Travel Business की
Travel Business की मार्केटिंग के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही देखना होगा, आप ऑनलाइन भी कर सकते है और ऑफलाइन भी लेकिन अगर आपकी सुविधा अच्छी है और आप ग्राहक को खुश करते है तो वह आपकी मार्केटिंग स्वंय करेगा.
ट्रेवल बिज़नस रजिस्टर करने की आवश्यकता है

जी हाँ अगर आप चाहते है की आपका Travel Business अच्छे से आगे बढ़े तो आप इसे IATA के तहत रजिस्टर करवा सकते है और अपनी ट्रेवल एजेंसी को प्राइवेट या लिमिटेड रूप में भी रजिस्टर करवा सकते है. IATA रजिस्टर्ड ट्रेवल एजेंसी को एक अच्छी कंपनी के रूप में भी देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: Garments Business कैसे शुरू करें
निष्कर्ष
आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें. अगर आप भी Travel Business शुरू करना चाहते है तो आपके दिमाग में कोई सवाल है तो यहाँ पूछ सकते है.