Vegetable and Fruit Business कैसे शुरू करें

0

यदि आप भी अपनी इनकम बढाना चाहते है यानि जॉब के साथ कुछ ऐसा बिज़नेस करना चाहते है जो Low Budget में भी हो और अच्छे मुनाफे वाला भी तो आपके लिए आज हम Vegetable And Fruit Business कैसे शुरू किया जाता है से जुड़ा यह आर्टिकल लेकर आया हूँ. हमने हमारे आर्टिकल Low budget and High Budget Business Ideas आर्टिकल में सब्जी एंव फलों के बिज़नेस के बारें में बताया था लेकिन इस बिज़नेस को कैसे शुरू किया जाता है इसकी जानकारी हम यहाँ देने वाले हैं –

Vegetable And Fruit Business के बारें में

Vegetable and Fruit Business

आप नाम से ही समझ गये होंगे की हम सब्जी एंव फलों का व्यापार करने की बात कर रहे हैं, आपको शायद पता नहीं होगा सब्जी एंव फलों के व्यवसाय में कोई भी इंसान फेल नहीं हुआ है आज तक, लेकिन इसमें सबसे सही फैसला बिज़नेस लोकेशन का होता है. अगर आपको एक अच्छी लोकेशन मिल जाती है तो यह बिज़नेस बहुत तेजी से फैलने वाला बिज़नेस है.

सब्जी और फलों का व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या करें

यदि आप सब्जी और फलों का बिज़नेस शुरू करना चाहते है और छोटे स्तर पर करना चाहते है तो आपको यह काम Vegetable and fruit Business शुरू करने से पहले करना होगा जैसे –

  • Market Research
  • सब्जी एंव फलों को सेफ कैसे रखा जाता है
  • लोकेशन पर विचार करें
  • विश्वास पात्र सेलर
  • निवेश के लिए आवश्यक पूंजी हो आपके पास

सब्जी एंव फलों के व्यवसाय में मार्किट रिसर्च कैसे करें

आप जिस क्षेत्र में Vegetable and Fruit Business करने जा रहे है वहां पर आप यह जरुर देखें की लोगों के अंदर सब्जी और फलों की मांग कितनी है. यदि आप किसी शहर में रहते है तो यहाँ पर फलों एंव सब्जी की मांग तो ज्यादा होगी लेकिन यह भी देखें की सबसे ज्यादा लोग कहाँ के है और कहाँ से सब्जी खरीदी जा रही है. ताकि आपको लोकेशन का चुनाव करने में मदद मिलें.

Vegetable and Fruit को Safe कैसे रखा जाता है

सोचिये अगर आपने सब्जी एंव फलों का व्यवसाय शुरू किया और आपने ज्यादा स्टॉक ले लिया उसके बाद आपका स्टॉक सेल नहीं हुआ तो वह सब्जी बर्बाद हो जायेगी अगर आपको उन्हें बचाने का तरीका पता नहीं है तो ऐसे में अगर आप Fruit and Vegetable का Business करने वाले है तो आपको सब्जीयों एंव फलों को सही रखने के तरीके भी खोजने और सीखने पड़ेंगे तभी आप इस व्यवसाय में सफल हो पाओगे.

Location का चुनाव कैसे करें

अपनी मार्किट रिसर्च में आपने ऐसी जगह भी देखी होगी जहाँ पर लोग बहुत ज्यादा होते है लेकिन फिर भी वहां पर सब्जी या फ्रूट की शॉप नहीं होती है ऐसी जगहों को शोर्ट लिस्ट करें और किसी एक जगह का चुनाव करें और वहां पर शुरुआत में छोटी सी Fruit and Vegetable की शॉप बनाएं. अगर आपका यह छोटा सा बिज़नेस अच्छे से चलना शुरू हो जाए उस वक्त आपको वहां पर और ज्यादा निवेश करके बिज़नेस को बढाया जा सकता है.

Vegetable and Fruit Business के लिए सेलर का चुनाव कैसे करें

यदि आप सब्जी और फलों का बिज़नेस निवेश करके स्वंय ही शुरू करना चाहते हो तो आपको किसी दुसरे सेलर की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप निवेश करना चाहते है और इस बिज़नेस को संभालने के लिए किसी और को सेलर के रूप में रखते है तो आपको ऐसा इंसान चाहिए जिसपर आप विश्वास कर पायें. चूँकि यह बिज़नेस विश्वास पर चलने वाला है तो सबसे पहले विश्वाश लायक कोई वर्कर खोजना होगा. अगर आपके पास कोई ऐसा है जो Vegetable and Fruit Business को संभाल लेगा तो आप इस बिज़नेस को कर सकते है.

Vegetable and Fruit Business में निवेश कितना चाहिए

यदि आपके पास 100000 रूपए भी है तो आप आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है इस बिज़नेस में 10 हजार रूपए में आपका एक अच्छा स्टॉल बन जाएगा इसके साथ ही आप फल एंव सब्जी भी खरीद सकते है. करीब 50 हजार के निवेश में आप एक महिना निकाल सकते है उसके बाद आपका प्रॉफिट का पैसा ही निवेश में बदल जाएगा लेकिन आपके पास कम से कम एक लाख रूपए होना चाहिए ताकि आपको शुरुआत में कोई लोस हो तो वो भी कवर कर पायें.

Vegetable and Fruit Business में नुकसान होने के कितने चांस है

वैसे तो सब्जी एंव फलों के व्यापार में 60 प्रतिशत मुनाफा होता है लेकिन इसमें सब्जी एंव फलों के सड़ने के चांस भी अधिक होते है अगर Vegetable and Fruit सड़ते है तो वह नुकसान हो सकता है लेकिन अगर आप पहले से ही सब्जियों एंव फलों को सेफ रखना सीख लेते है तो आपको आगे इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सस्ते फल एंव सब्जियां कहाँ से खरीदें

आप किसी भी सिटी में अगर सब्जी एंव फलों का Business शुरू करने जा रहे है तो आपको नजदीकी सब्जी मंडी में जाना है मोर्निंग के समय जल्दी ही मार्किट शुरू होती है तो आप सुबह ताजा सब्जी खरीदकर स्टॉल में रख सकते हैं. वहीँ पर भी आपको फल मिल जायेंगे यह मार्किट से बहुत कम दामों पर  मिलेंगे ऐसे में आप सस्ते दाम में खरीदकर अच्छे दाम पर सेल कर सकते हैं.

Vegetable and Fruit Business में Profit कितना हो सकता है

हमने उपर आपको पहले ही बताया है की इस बिज़नेस में 60 प्रतिशत का मार्जन होता है ऐसे में आप देख सकते है आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है. लेकिन इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यही है की इस बिज़नेस को आप छोटे स्तर से शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है यदि आप 50 हजार रूपए भी निवेश करते है और यह रूपए आपको एक साथ निवेश भी नहीं करने पड़ेंगे तब भी आप एक साल में 2 लाख से भी ज्यादा रुपयों का प्रॉफिट कमा सकते हैं. बस आपके पास अच्छी लोकेशन होनी आवश्यक है अच्छी लोकेशन में Vegetable and Fruit Business बहुत अच्छा मुनाफा देता है.

यह भी पढ़ें : Scrap Battery Business कैसे शुरू करें

निष्कर्ष

हमने यहाँ पर आपको Fruit and Vegetable business कैसे किया जाता है और आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है इसके बारें में पूरी जानकारी दी है अगर आप बहुत कम निवेश के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो यह बिज़नेस आपको 100% मुनाफे वाला साबित हो सकता है. आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here